Thursday, 26 January 2012

गुड़ किस प्रकार लाभदायक है और चीनी का प्रयोग कैसे हानिकारक है


दिखावे पर मत जाओ अपनी अकल लगाओ! यदि मीठा खाना ही है तो गुड़ खाओ!

जानिए चीनी का प्रयोग कैसे हानिकारक है और गुड़ किस प्रकार लाभदायक है!

1- चीनी मिलें हमेशा घाटे में रहती हैं। चीनी बनाना एक मँहगी प्रक्रिया है और हजारों करोड़ की सब्सिडी और चीनी के ऊँचे दामों के बावजूद किसानों को छह छह महीनों तक उनके उत्पादन का मूल्य नहीं मिलता है!

2- चीनी के उत्पादन से रोजगार कम होता है वहीं गुड़ के उत्पादन से भारत के तीन लाख से कहीं अधिक गाँवों में करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है।

3- चीनी के प्रयोग से डायबिटीज, हाइपोग्लाइसेमिया जैसे घातक रोग होते हैं!

4- चीनी चूँकि कार्बोहाइड्रेट होता है इसलिए यह सीधे रक्त में मिलकर उच्च रक्तचाप जैसी अनेक बीमारियों को जन्म देता है जिससे हर्ट अटेक का खतरा बढ़ जाता है!

5- चीनी का प्रयोग आपको मानसिक रूप से भी बीमार बनाता है।

6- गुड़ में फाइबर और अन्य पौष्टिक तत्व बहुत अधिक होते हैं जो शरीर के बहुत ही लाभदायक है!

7- गुड़ में लौह तत्व और अन्य खनिज तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं!

8- गुड़ भोजन के पाचन में अति सहायक है। खाने के बाद कम से कम बीस ग्राम गुड़ अवश्य खाएँ। आपको कभी बीमारी नहीं होगी!

9- च्युइँगगम और कैँडी खाने से दाँत खराब होते हैं!

10- गुड़ के निर्माण की प्रक्रिया आसान है और सस्ती है जिससे देश को हजारों करोड़रुपए का लाभ होगा!

2 comments:

  1. Dr Akhil Saxena is one of the best general surgeon at Tulip Institute & Lall Laparoscopy Training Center Offer variety of courses in medical field.


    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...